Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Attack On Journalist: भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर पत्रकार पर हमला, आरोपी ने फावड़े से किया वार

Attack On Journalist बिलासपुर (छत्तीसगढ़), 14 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक पत्रकार पर जानलेवा हमले की सनसनीखेज घटना सामने आई है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित यदुनंदन नगर में सोमवार को एक स्वतंत्र पत्रकार पर उस समय फावड़े से हमला कर दिया गया जब वह सड़क निर्माण कार्य की रिकॉर्डिंग कर रहा था। हमले में पत्रकार को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भारत में बच्चों के जन्म की संख्या में गिरावट, 2023 में सिर्फ 2.52 करोड़ जन्म

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पत्रकार सड़कों की खुदाई और पाइपलाइन बिछाने के काम में कथित अनियमितताओं को उजागर करते हुए लाइव वीडियो बना रहा था। तभी एक व्यक्ति अचानक फावड़ा लेकर उस पर हमला कर देता है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान सुनील वाधवानी के रूप में हुई है। पीड़ित पत्रकार के अनुसार, पहले आरोपी ने गाली-गलौज की और फिर उस पर फावड़े से वार किया। इसके अलावा, पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी की पत्नी ने उसे धमकी दी और कहा कि यदि उसने मामले को आगे बढ़ाया तो उसे झूठे दुष्कर्म के केस में फंसा दिया जाएगा।

Bijapur Naxalite Attack :मद्देड एरिया कमेटी के नक्सलियों ने ली वारदात की जिम्मेदारी

हमले की पुष्टि करते हुए सिरगिट्टी थाना प्रभारी ने बताया, “पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी सुनील वाधवानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या के प्रयास), 506 (धमकी देना) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।”

About The Author