Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Bijapur Explosives Seizure : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, बरामद हुए IED और डेटोनेटर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां ताड़पाला बेस कैंप से निकली कोबरा 206, सीआरपीएफ 229, 153 और 196 बटालियन तथा बीजापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह सामग्री नक्सलियों द्वारा केजीएच तलहटी क्षेत्र में छिपाई गई थी।

Sapna Chaudhary: सपना चौधरी पर हमला, धमकी-तोड़फोड़ और लूट की घटना से हड़कंप

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

सूत्रों के अनुसार, नक्सली इस विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश में करने की योजना बना रहे थे। लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता के कारण यह मंसूबा नाकाम हो गया। बरामद सामग्री में बड़ी मात्रा में IED, जिलेटिन, डेटोनेटर और तारें शामिल हैं।

सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद हुआ विस्फोटक

सुरक्षाबलों ने गश्त और सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की जांच की। इस दौरान मिट्टी में दबाकर रखे गए विस्फोटक और अन्य नक्सल सामग्री को बरामद किया गया।

इलाके में अब भी तलाशी जारी

संयुक्त टीम अब भी आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है, ताकि किसी और छिपे ठिकाने या विस्फोटक की जानकारी मिल सके।बीजापुर एसपी ने बताया कि सुरक्षाबलों की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई है। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्चिंग और इंटेलिजेंस ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे।

About The Author