कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह बड़ी सफलता हासिल की। यहां लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास चल रही मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया। यह एनकाउंटर करीब12 घंटे तक चला, जिसमें सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया l
Birthday Celebration On The Road: एक बर्थडे पार्टी और पूरे शहर की परेशानी – भरतपुर में मचा बवाल
13 अक्टूबर की शाम से चल रहा था ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार, 13 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे सुरक्षाबलों को LoC के पास कुंबकडी के जंगलों में संदिग्ध हलचल का पता चला था। इसके बाद इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। रातभर चली तलाशी के बाद मंगलवार सुबह आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई।
दो आतंकी मार गिराए गए
सुरक्षाबलों ने फायरिंग के दौरान दो आतंकियों को ढेर कर दिया। अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।
सर्च ऑपरेशन अब भी जारी
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमें अब भी इलाके में तलाशी अभियान चला रही हैं ताकि किसी और आतंकी की मौजूदगी की पुष्टि की जा सके। सुरक्षा के लिहाज से आसपास के इलाकों में घेराबंदी बढ़ा दी गई है।
घुसपैठ की कोशिश नाकाम
अधिकारियों के मुताबिक, मारे गए आतंकी LoC पार से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सतर्क सुरक्षाबलों ने इस साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया।



More Stories
ATS/ATF Investigation : विस्फोटक से भरी पिकअप जब्त, सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी
Balrampur Bus-Truck Accident : बलरामपुर ट्रक-बस टक्कर, आग लगने से 3 यात्रियों की मौत, कई घायल
Chennai Metro Suffers Major Technical Fault : टनल में 10 मिनट तक फंसी ट्रेन, यात्रियों में दहशत