Wine Bottle Accident बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ | 13 अक्टूबर 2025 — नशे के खिलाफ अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित युवक हितेश्वर भट्ट ने कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा पर मारपीट और अनावश्यक बल प्रयोग का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।
कोरबा में चोरी की दो बड़ी वारदातें, कोरियर कंपनी और सुतर्रा गांव के घर से लाखों का नुकसान
घटना कैसे घटी?
हितेश्वर भट्ट के अनुसार, वह रिसदा रोड की एक दुकान के बाहर सिगरेट पी रहा था और उसके पैंट की पिछली जेब में शराब की एक छोटी शीशी रखी थी। उसी समय कोतवाली पुलिस की टीम वहां पहुंची। पुलिस को देखकर भीड़ में भगदड़ मच गई।
हितेश्वर ने बताया:
“थाना प्रभारी अजय झा ने मुझे पीछे से लात मारी, जिससे जेब में रखी शराब की शीशी फूट गई और कांच मेरी कमर के निचले हिस्से में घुस गया।”
अस्पताल में भर्ती, 14 टांके लगे
घटना के तुरंत बाद हितेश्वर के दोस्तों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां शीशी के कांच को बाहर निकालने के लिए 14 टांके लगाए गए। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति स्थिर लेकिन गंभीर चोटग्रस्त बताई है।
Teak Smuggling: ‘पुष्पा स्टाइल’ में चल रही थी सागौन की तस्करी, वन विभाग ने रचा जाल
राजनीतिक बवाल शुरू
घटना के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लेकर थाना प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इसे आदिवासी युवक पर पुलिसिया अत्याचार बताते हुए बलौदाबाजार कोतवाली थाने के सामने प्रदर्शन किया।
More Stories
Festival Special Train: पूजा पर स्टेशन नहीं होंगे पैक, SECR की ट्रेनों से बुकिंग का दबाव कम होगा
Restriction On Movement : एनीकट पर बह रहा था पानी , मिनी ट्रक में 30-40 लोग सवार
Bharatmala Project :भारत माला प्रोजेक्ट घोटाला , जांच लगभग एक साल तक चली