रायपुर। भारतमाला परियोजना से जुड़े मुआवजा घोटाले की जांच लगभग एक साल बाद पूरी हुई। इस मामले में ईओडब्ल्यू-एसीबी ने सोमवार को विशेष न्यायालय में चालान पेश किया। जांच के अनुसार, इस घोटाले में कुल 10 आरोपी शामिल हैं।
जांच और गिरफ्तारी
जांच एजेंसी ने इस घोटाले में शामिल कई लोगों की जांच की। इसमें प्रमुख आरोपी जमीन कारोबारी हरमीत खनूजा और अन्य 3 लोग शामिल थे, जिन्हें पहले गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में हाईकोर्ट से सभी को जमानत मिल चुकी है।
घोटाले का स्वरूप
सूत्रों के अनुसार, यह घोटाला भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत मुआवजा राशि के वितरण में अनियमितताओं को लेकर सामने आया। आरोपी अधिकारियों और जमीन कारोबारियों ने कथित रूप से मुआवजा राशि में हेरफेर और गबन किया।
अगले कदम
विशेष अदालत में चालान पेश होने के बाद अब न्यायिक प्रक्रिया शुरू हो गई है। जांच एजेंसी का कहना है कि आगे मामले की सुनवाई में सभी आरोपी न्याय के कटघरे में लाए जाएंगे।



More Stories
बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बैंक अकाउंट का नामिनी सिर्फ अभिरक्षक, मालिकाना हक उत्तराधिकारियों का
Operation Vermilion : उत्तरी अरब सागर में भारतीय नौसेना का दबदबा, INS विक्रांत की आक्रामक तैनाती जारी
अमित बघेल जल्द कर सकते हैं सरेंडर, 7 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश — इंटरव्यू में कहा “न न्याय से भागूंगा, न छत्तीसगढ़ छोड़ूंगा”