Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

SP Transfer List: CM साय का तीन जिलों को अलर्ट, अपराध पर नियंत्रण जरूरी

SP Transfer List रायपुर, 13 अक्टूबर 2025 – छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सख्त तेवर अपनाते हुए बड़ा संदेश दिया है। मंत्रालय में आयोजित एसपी कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने महासमुंद, धमतरी और राजनांदगांव जिलों में बढ़ते अपराधों को लेकर तीनों पुलिस अधीक्षकों (SP) की कड़ी आलोचना की। जल्द ही इन अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची (SP Transfer List) जारी होने की संभावना है।

IRCTC Scam : लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी पर आरोप तय

अपराध पर लापरवाही नहीं सहन होगी: CM साय

कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया कि जिन जिलों में कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है, वहां के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा,

“प्रदेश में जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोई भी लापरवाह अधिकारी अपनी कुर्सी पर नहीं रहेगा।”

 तीन जिलों पर विशेष नाराजगी

महासमुंद, धमतरी और राजनांदगांव में हाल के महीनों में अपराध की घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखी गई है। हत्या, लूट, नशा तस्करी और सड़क दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर मुख्यमंत्री ने असंतोष जताया।

Sapna Chaudhary: सपना चौधरी पर हमला, धमकी-तोड़फोड़ और लूट की घटना से हड़कंप

 पुलिस-प्रशासन में समन्वय की आवश्यकता

सीएम साय ने यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था की मजबूती के लिए पुलिस और प्रशासन को एकजुट होकर नीतिगत और जमीनी कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि जनता को सुरक्षा और न्याय का भरोसा महसूस होना चाहिए।

About The Author