बीजापुर। नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जारी संघर्ष के बीच सोमवार को एक STF जवान घायल हो गया। घटना भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र में हुई, जब एसटीएफ की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी।
सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED में जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत मौके से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी कैंप में लाया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद उसे चॉपर के माध्यम से रायपुर के हायर सेंटर भेजा गया।
Collector-SP conference : CM साय ने सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस में दिए सख्त निर्देश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र मीना ने घटना की पुष्टि की और बताया कि घायल जवान की स्थिति सामान्य है और वह खतरे से बाहर है।
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां आसपास के इलाकों में नक्सलियों की गतिविधियों का पता लगाने में जुटी हुई हैं।



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप