बीजापुर। नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जारी संघर्ष के बीच सोमवार को एक STF जवान घायल हो गया। घटना भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र में हुई, जब एसटीएफ की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी।
सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED में जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत मौके से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी कैंप में लाया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद उसे चॉपर के माध्यम से रायपुर के हायर सेंटर भेजा गया।
Collector-SP conference : CM साय ने सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस में दिए सख्त निर्देश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र मीना ने घटना की पुष्टि की और बताया कि घायल जवान की स्थिति सामान्य है और वह खतरे से बाहर है।
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां आसपास के इलाकों में नक्सलियों की गतिविधियों का पता लगाने में जुटी हुई हैं।



More Stories
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को, कई अहम फैसलों पर हो सकती है चर्चा