नई दिल्ली।’ राजधानी दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में बहुचर्चित IRCTC घोटाला मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर आरोप तय कर दिए।
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि “टेंडर घोटाले की पूरी साजिश लालू यादव की जानकारी और हस्तक्षेप में रची गई, जिससे लालू परिवार को फायदा पहुंचा।” कोर्ट के अनुसार राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को बेहद कम कीमत में जमीन प्राप्त हुई।
Liquor Scam ED : रायपुर घोटाले में ED की जांच जारी, चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड बढ़ी
सुनवाई के दौरान जब कोर्ट ने लालू यादव से पूछा कि क्या वे आरोप स्वीकार करते हैं या ट्रायल का सामना करेंगे, तो लालू यादव ने साफ कहा— “सभी आरोप गलत हैं।” इसी तरह राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने भी आरोपों से इनकार किया।
गौरतलब है कि आज ही लैंड फॉर जॉब केस में भी चार्ज फ्रेमिंग की प्रक्रिया होनी है। इस मामले में 25 अगस्त 2025 को कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें और सबूतों की समीक्षा के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। हालांकि, इस केस की सुनवाई के लिए लालू यादव और तेजस्वी यादव की मौजूदगी अनिवार्य नहीं है।



More Stories
Avimukteshwarananda : अविमुक्तेश्वरानंद का तीखा हमला डिप्टी सीएम केशव मौर्य को रोके जाने का आरोप
Gold Rate Today : गणतंत्र दिवस पर सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, चांदी ₹3.34 लाख के पार; जानें प्रमुख शहरों के रेट
Republic Day 2026 : कर्तव्य पथ पर ‘वंदे मातरम’ की गूंज, 77वें गणतंत्र दिवस पर दिखा भारत का पराक्रम, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र