Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Shubman Gill century: गिल का बल्ला बोला, कोहली के रिकॉर्ड पर लगाई बराबरी की मुहर

Shubman Gill century नई दिल्ली | 11 अक्टूबर 2025| भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने क्रिकेट फैंस को एक और जश्न मनाने का मौका दे दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में गिल ने शानदार शतक जड़ते हुए न सिर्फ टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि विराट कोहली के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।

Girl Trapped In The Rain: संघर्ष और साहस, बहाव में फंसी बच्ची को ग्रामीणों ने बचाया

शतक के साथ कोहली के क्लब में शामिल

यह गिल का बतौर कप्तान पांचवां टेस्ट शतक है और इसी के साथ वह एक कैलेंडर वर्ष में पांच शतक जड़ने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली ने यह कारनामा साल 2017 और 2018 में किया था। अब 2025 में शुभमन गिल ने भी खुद को इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के क्रिकेटर रिंकू सिंह को डी कंपनी से पांच करोड़ रुपये की धमकी

कैप्टनसी में कमाल का प्रदर्शन

गिल के लिए यह कप्तान के तौर पर दूसरी टेस्ट सीरीज है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर पहली बार टीम की कमान संभाली थी और वहीं से शानदार फॉर्म में नजर आए। अपनी कप्तानी की शुरुआत से ही गिल ने गेंदबाजों पर दबदबा बनाते हुए चार शतक और एक दोहरा शतक जड़ा था। दिल्ली टेस्ट का यह शतक उनके कप्तानी करियर की लगातार सफलता को दर्शाता है।

About The Author