CRIME NEWS : दुर्ग। करवा चौथ के दिन दुर्ग जिले में एक संदिग्ध हत्या का मामला सामने आया है। शुक्रवार की देर रात 35 वर्षीय अनिल यादव की हत्या कर दी गई। सुबह मोहलई बिजली ऑफिस के सामने राहगीरों ने उनका शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
शिवपारा दुर्ग निवासी अनिल यादव की दो बेटियां हैं। परिवार के अनुसार, अनिल शुक्रवार रात करीब 11 बजे घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे। करवा चौथ होने के कारण उनकी पत्नी देर रात तक उनका इंतजार करती रही। अनिल ई-रिक्शा चलाने के साथ पेंटिंग का ठेका लेकर काम करते थे।
CRIME NEWS : करवा चौथ पर पति की संदिग्ध मौत, पत्नी का इंतजार बेकार गया
घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहलई इलाके में हुई। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल से एक एक्टिवा स्कूटी भी जब्त कर थाने ले जाया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट किया जाएगा। घटनास्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।



More Stories
Jashpur School Bus Accident : ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे पलटी, बच्चे सुरक्षित
Mohla Area Alert : शेर ने गाय पर किया हमला, वन विभाग ने जारी किया चेतावनी
IND vs SA ODI : स्टेडियम के आसपास कड़ी सुरक्षा, कई प्रतिबंध लागू