Ajaak thaane gheraav : महासमुंद। सतनामी समाज ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नरतोरा के प्रभारी प्राचार्य द्वारिका प्रसाद चंद्राकर पर शिक्षिका पंचकुमारी योगी के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी और निलंबन की मांग की है। समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर अजाक थाने के बाहर कई घंटों से धरने पर बैठे हैं।
समाज के जिलाध्यक्ष विजय बंजारे ने बताया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आज समाज के लोग पटवारी कार्यालय के पास रैली निकालकर थाने का घेराव भी किया।
इस मामले में तहसीलदार जुगल किशोर पटेल ने बताया कि प्राचार्य को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। उन्हें समझाया जा रहा है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



More Stories
अमित बघेल जल्द कर सकते हैं सरेंडर, 7 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश — इंटरव्यू में कहा “न न्याय से भागूंगा, न छत्तीसगढ़ छोड़ूंगा”
Jashpur School Bus Accident : ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे पलटी, बच्चे सुरक्षित
Mohla Area Alert : शेर ने गाय पर किया हमला, वन विभाग ने जारी किया चेतावनी