Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Public Relations officer: शासकीय कार्यालय की सुरक्षा पर सवाल, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग तेज

Public Relations officer रायपुर। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक संजीव तिवारी के साथ हाल ही में छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय, नवा रायपुर में हुई अभद्रता, हाथापाई, गाली-गलौज और तोड़फोड़ की घटना को लेकर पूरे प्रदेश में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया है। इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

आईपीएस वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में 14 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज

संघ के अध्यक्ष श्री बालमुकुंद तंबोली ने इस हमले को एक सुनियोजित साजिश बताते हुए कहा कि यह न केवल एक वरिष्ठ अधिकारी पर हमला है, बल्कि जनसंपर्क विभाग की संस्थागत गरिमा पर भी एक सीधा प्रहार है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व पत्रकारिता की आड़ में शासकीय कार्य में बाधा डाल रहे हैं और खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं।

India-Afghanistan : संबंधों पर होगी आमिर खान मुत्तकी के दौरे में बात

तंबोली ने आगे कहा कि जनसंपर्क विभाग शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। “हम सभी अधिकारी पत्रकारों के साथ सहयोग और समन्वय की भावना से कार्य करते हैं, लेकिन अगर कानून व्यवस्था को चुनौती दी जाएगी तो चुप नहीं बैठेंगे,” उन्होंने कहा।

संघ ने मांग की है कि:

  • घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

  • दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

  • भारतीय दंड संहिता की कठोर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जाए।

  • विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए।

संघ ने यह भी बताया कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से भेंट करेगा। उल्लेखनीय है कि श्री साय जनसंपर्क विभाग के प्रभारी मंत्री भी हैं। संघ ने मुख्यमंत्री से इस मामले में त्वरित और ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

About The Author