रायपुर, 10 अक्टूबर। नवा रायपुर स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) में एआई का इस्तेमाल करके 36 छात्राओं की अश्लील तस्वीरें बनाने वाले 21 वर्षीय छात्र सैय्यद रहीम अदनान को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्र इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 5वें सेमेस्टर का छात्र है और बिलासपुर के जरहाभाठा तिवारी चाल का निवासी है। मामला तब उजागर हुआ जब एक छात्रा को उसकी अश्लील फोटो की जानकारी मिली और उसने इसे प्रबंधन के सामने शिकायत की।
Zubeen Garg death case : दो सिक्योरिटी ऑफिसर गिरफ्तार, कुल गिरफ्तारी हुई 7
प्रबंधन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लेडी प्रोफेसर के नेतृत्व में जांच टीम बनाई। छात्र के हॉस्टल कमरे की तलाशी लेने पर उसके मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइव जब्त किए गए। जांच में पता चला कि इन उपकरणों में 36 छात्राओं की अश्लील फोटो थीं।
राखी थाना पुलिस ने प्रबंधन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 354 B, 67 IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी छात्र को निलंबित कर हॉस्टल खाली करने के आदेश दिए गए और उसके परिजन बिलासपुर लौट गए।



More Stories
District President : बालोद में सनसनी राजनीतिक नेता की कार को बदमाश ने लगाई आग रात में भड़क उठी लपटें, जिला अध्यक्ष की कार जलकर खाक
बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बैंक अकाउंट का नामिनी सिर्फ अभिरक्षक, मालिकाना हक उत्तराधिकारियों का
Operation Vermilion : उत्तरी अरब सागर में भारतीय नौसेना का दबदबा, INS विक्रांत की आक्रामक तैनाती जारी