रायपुर, 10 अक्टूबर। नवा रायपुर स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) में एआई का इस्तेमाल करके 36 छात्राओं की अश्लील तस्वीरें बनाने वाले 21 वर्षीय छात्र सैय्यद रहीम अदनान को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्र इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 5वें सेमेस्टर का छात्र है और बिलासपुर के जरहाभाठा तिवारी चाल का निवासी है। मामला तब उजागर हुआ जब एक छात्रा को उसकी अश्लील फोटो की जानकारी मिली और उसने इसे प्रबंधन के सामने शिकायत की।
Zubeen Garg death case : दो सिक्योरिटी ऑफिसर गिरफ्तार, कुल गिरफ्तारी हुई 7
प्रबंधन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लेडी प्रोफेसर के नेतृत्व में जांच टीम बनाई। छात्र के हॉस्टल कमरे की तलाशी लेने पर उसके मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइव जब्त किए गए। जांच में पता चला कि इन उपकरणों में 36 छात्राओं की अश्लील फोटो थीं।
राखी थाना पुलिस ने प्रबंधन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 354 B, 67 IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी छात्र को निलंबित कर हॉस्टल खाली करने के आदेश दिए गए और उसके परिजन बिलासपुर लौट गए।
More Stories
Festival Special Train: पूजा पर स्टेशन नहीं होंगे पैक, SECR की ट्रेनों से बुकिंग का दबाव कम होगा
Wine Bottle Accident: युवक की कमर में घुसा शीशी का कांच, इलाज जारी
Restriction On Movement : एनीकट पर बह रहा था पानी , मिनी ट्रक में 30-40 लोग सवार