रायपुर : मंत्री OP चौधरी ने नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर-18 स्थित ट्रायबल यूथ हॉस्टल में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छात्रों से उनके सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी और अनुभव साझा करने के तरीके पर चर्चा की।
मंत्री चौधरी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम, नियमित अध्ययन और सही मार्गदर्शन से ही सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने युवाओं को अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने और आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह दी।
इस अवसर पर छात्रों ने भी अपनी तैयारी की रणनीतियों और परीक्षा में आने वाली चुनौतियों के बारे में मंत्री के साथ विचार-विमर्श किया। मंत्री ने इस दौरान युवाओं को प्रेरित करने के लिए मोटिवेशनल टिप्स और मार्गदर्शन भी दिया।
इस मुलाकात से युवाओं में उत्साह और अपने सपनों को साकार करने की नई प्रेरणा मिली।
More Stories
CBSE Pattern: सीबीएसई पैटर्न अपनाएगा माशिमं, बोर्ड परीक्षाओं में बदलाव तय
Bijapur Naxalite Attack :मद्देड एरिया कमेटी के नक्सलियों ने ली वारदात की जिम्मेदारी
Bijapur Explosives Seizure : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, बरामद हुए IED और डेटोनेटर