Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Road Accident: सड़क हादसा, मवेशी को बचाने के चक्कर में तीन की मौत, दो घायल

Road Accident महासमुंद, छत्तीसगढ़ | 8 अक्टूबर 2025: नेशनल हाईवे 53 पर जामपाली के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक स्विफ्ट डिजायर कार (JH 10 CJ 1511), चंद्रपुर से झारखंड के धनबाद लौट रही थी। अचानक सड़क पर मवेशी आ जाने से ड्राइवर ने गाड़ी बचाने की कोशिश की, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

Nanki Ram Kanwar : कलेक्टर को हटाने की मांग पर अड़े कंवर, सीएम आवास कूच से पहले पुलिस ने किया नजरबंद

हादसे में शमा खान (32), जरीन खान (9) और आतीश खान (19) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अफरोज खान और सिबू खान गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है।

Breaking News : IPS पूरन कुमार सुसाइड केस: सर्विस रिवॉल्वर से खत्म की जिंदगी, क्या प्रशासनिक विवाद बना मौत का कारण?

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और घायलों को तुरंत पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। पिथौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा कर जांच में जुट गई है।

About The Author