भारतीय वायुसेना का 93वां वायुसेना दिवस गाजियाबाद के हिंडन स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर मनाया जा रहा है। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने शत्रु पर सिर्फ चार दिनों में विजय प्राप्त की।
Deadly attack: पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, बलौदाबाजार हिंसा मामले में आरोपी चिह्नित
उन्होंने कहा- ऑपरेशन सिंदूर में हमारा प्रदर्शन हमें पेशेवर गौरव से भर देता है। ऑपरेशन सिंदूर इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि सावधानी के साथ योजना बनाकर, अनुशासन के साथ ट्रेनिंग और दृढ़ निश्चय के साथ क्या हासिल किया जा सकता है। स्वदेशी हथियारों ने दुश्मन के इलाके में अंदर तक सटीक प्रहार किए।
इससे पहले वायुसेना के विमानों ने शानदार करतब दिखाए। विमानों से तिरंगा लहराया गया। इस साल वायुसेना दिवस की थीम ‘सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर’ है। यह दिवस ऑपरेशन सिंधु के वीर योद्धाओं को समर्पित है। इस मौके पर वायुसेना के साहस और शौर्य के लिए 97 वीरता पुरस्कार प्रदान किए गए।
More Stories
भारत में बच्चों के जन्म की संख्या में गिरावट, 2023 में सिर्फ 2.52 करोड़ जन्म
Trump’s statement at the Gaza Peace Summit : “भारत और पाकिस्तान अब मिलजुलकर रहेंगे”
Haryana IPS Y Puran Kumar commits suicide : पोस्टमॉर्टम तक जांच रुकी, सवालों का उठता सैलाब