जांजगीर। पुलिस ने डकैती का प्रयास करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पिस्तौल, कारतूस, सब्बल, चाकू और नकाब बरामद हुए हैं। आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी राहुल अग्रवाल निवासी श्याम सुपर मार्केट पेंड्री रोड जांजगीर ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 5 अक्टूबर की रात 2:00 बजे दुकान के शटर तोड़ने की आवाज सुनकर वह अपने पिता के साथ बाहर गया। इस दौरान तीन नकाबपोश व्यक्ति शटर तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। बाप-बेटे को देखकर तीनों आरोपी वहां से भाग गए।
Chandrashekar Pole :डेंटल सर्जरी की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र की अमेरिका में हत्या
राहुल अग्रवाल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग टीम अलर्ट हुई और घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने दो साथियों को हथियार बेचने वाले के रूप में बताया, जिन्हें भी गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे चोरी करने की नीयत से रात में घूम रहे थे और अपने पास पिस्तौल व कारतूस रखा हुआ था। थाना जांजगीर में प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



More Stories
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत
CG NEW : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का ‘पावर’ एक्शन मोड में खाकी, सड़कों पर उतरे अफसर