नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को आईना दिखाया है। महिलाओं की शांति और सुरक्षा पर हुई बहस के दौरान पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दा उठाने की कोशिश की, जिस पर भारतीय प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने पड़ोसी देश को कड़ा जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान आज भी “भ्रम की दुनिया” में जी रहा है।
Hasdeo River Incident: नदी में डूबने से एक युवक की मौत, दो लापता, SDRF कर रही तलाशी
हरीश ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर का मुद्दा उठाकर दुनिया को गुमराह करने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी बातों का कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से, हर साल हमें पाकिस्तान की ओर से भारत और खासकर जम्मू-कश्मीर के खिलाफ भ्रामक बातें सुननी पड़ती हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि पाकिस्तान खुद आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में शामिल है।”
भारत ने यह भी दोहराया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर झूठ फैलाने के बजाय पाकिस्तान को अपने घर की स्थिति सुधारने पर ध्यान देना चाहिए।
More Stories
भारत में बच्चों के जन्म की संख्या में गिरावट, 2023 में सिर्फ 2.52 करोड़ जन्म
Trump’s statement at the Gaza Peace Summit : “भारत और पाकिस्तान अब मिलजुलकर रहेंगे”
Haryana IPS Y Puran Kumar commits suicide : पोस्टमॉर्टम तक जांच रुकी, सवालों का उठता सैलाब