बिलासपुर। कोनी क्षेत्र के रिवर व्यू कॉलोनी में पति-पत्नी के बीच विवाद की सूचना पर समझाइश देने गए डायल 112 के आरक्षक मनीराम साहू के साथ आक्रोशित पति ने बेरहमी से मारपीट कर दी। आरोपी ने आरक्षक को जमीन पर पटक दिया और उनकी वर्दी फाड़ दी। घटना 4 अक्टूबर की शाम 7.45 बजे हुई।
road accident: बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे का वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार, डायल 112 में पदस्थ आरक्षक मनीराम साहू और चालक पालेश्वर नायक को कोनी आईटीआई गेट के सामने रिवर व्यू कॉलोनी में निशा पटेल के घर विवाद की सूचना मिली। निशा ने बताया कि उनका पति मयाराम पटेल गाली गलौज कर विवाद कर रहा है। आरक्षक मनीराम ने मयाराम को समझाने का प्रयास किया, लेकिन अचानक वह आक्रोशित हो गया और आरक्षक पर हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि आरक्षक किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। घटना के बाद बिलासपुर पुलिस ने आरोपी मयाराम पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
Attack On Journalist: भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर पत्रकार पर हमला, आरोपी ने फावड़े से किया वार
Sonu Dada Surrender: 1.5 करोड़ का इनामी नक्सली सोनू दादा सरेंडर, 60 साथियों ने भी हथियार डाले
Bijapur Naxalites Surrender :पूनम सत्यम हत्या मामले में भूपति पर आरोप ,आत्मसमर्पण के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस और सीआरपीएफ की निगरानी में होगी