500 crore fraud भिलाई, 5 अक्टूबर 2025: दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में एक चौंकाने वाला फाइनेंशियल फ्रॉड सामने आया है, जिसमें बिटकॉइन निवेश के नाम पर लगभग 500 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। इस हाई-प्रोफाइल ठगी का शिकार करीब 1000 निवेशक हुए हैं, जिन्हें पहले मलेशिया घुमाकर भरोसा दिलाया गया और बाद में उनके पैसों के साथ जालसाज फरार हो गए।
Mandirhasoud murder: सुरेश धीवर की बेरहमी से हत्या, गांव का संदिग्ध युवक फरार
मामले की FIR भिलाई के एक थाने में दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि जालसाजों ने एक फर्जी मोबाइल एप तैयार किया था, जिसके जरिए निवेशकों को डिजिटल करेंसी में बड़ा मुनाफा होने का सपना दिखाया गया। विश्वास दिलाने के लिए उन्हें मलेशिया टूर पर भी ले जाया गया, जहां उन्हें कंपनी की चमक-धमक और फर्जी प्रेजेंटेशन दिखाकर भरोसे में लिया गया।
एप बंद, निवेशकों को बड़ा झटका
टूर से लौटने के कुछ दिन बाद जैसे ही निवेशकों ने एप पर लॉगिन करने की कोशिश की, एप काम करना बंद कर चुका था। इस पर जब लोगों ने जांच-पड़ताल शुरू की, तो पूरा मामला फर्जीवाड़े का निकला।
More Stories
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत
Smartphone Theft: 10 लाख के स्मार्टफोन पर हाथ साफ, चोरों ने तोड़ी दुकान की दीवार
Secretaries Meeting: मुख्य सचिव विकासशील की समीक्षा बैठक, योजनाओं को गति देने के दिए निर्देश