Bastar Dussehra murder 5 अक्टूबर 2025, जगदलपुर| छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में चल रहे ऐतिहासिक बस्तर दशहरे के बीच शनिवार देर रात एक भीषण वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। पसरा मैदान, जहां हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक दशहरा उत्सव का आनंद लेने आते हैं, वहां इस बार चाकू से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई।
Theft during Durga immersion: जश्न में शामिल होने आईं महिलाएं लौटीं डर और नुकसान के साथ
मामूली कहासुनी बना खूनी संघर्ष
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 10 बजे की है, जब दो गुटों के बीच मामूली बहस शुरू हुई। दोनों पक्ष नशे की हालत में थे, और बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने 24 वर्षीय करण बघेल पर चाकू से हमला कर दिया। करण, जो रेलवे कॉलोनी, जगदलपुर का निवासी था, दोस्तों के साथ दशहरे के मेले में आया था।
अस्पताल में तोड़ा दम
घटना के बाद घायल करण को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों की वजह से उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। हमले के बाद आरोपी युवक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
More Stories
Bijapur Explosives Seizure : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, बरामद हुए IED और डेटोनेटर
Festival Special Train: पूजा पर स्टेशन नहीं होंगे पैक, SECR की ट्रेनों से बुकिंग का दबाव कम होगा
Wine Bottle Accident: युवक की कमर में घुसा शीशी का कांच, इलाज जारी