Free Dental Camp कामठी (जिला नागपुर): कामठी के उपजिला अस्पताल परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय नि:शुल्क दंतरोग निदान, उपचार एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस विशेष शिविर का उद्घाटन महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री तथा नागपुर-अमरावती जिलों के पालकमंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुळे के करकमलों द्वारा हुआ।
Mandirhasoud murder: सुरेश धीवर की बेरहमी से हत्या, गांव का संदिग्ध युवक फरार
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला शल्य चिकित्सक डॉ. एन.बी. राठोड़, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार गहलोत, गट विकास अधिकारी श्री बालासाहेब यावले, आशा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सौरभ अग्रवाल, तथा अन्य चिकित्सा क्षेत्र के अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
विभिन्न रोगों की जांच व जनजागरण
शिविर के दौरान नागरिकों की दंतरोग, नेत्ररोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मानसिक रोग, कैंसर (मुख, स्तन एवं गर्भाशय मुख), थैलेसीमिया, सिकलसेल, एनीमिया, हीमोफिलिया, तंबाकूजन्य रोग, तथा स्वच्छता से संबंधित जांचें की गईं। साथ ही, “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” एवं “नमो नेत्र संजीवनी स्वास्थ्य अभियान” के अंतर्गत विशेष जागरूकता सत्रों का भी आयोजन हुआ।



More Stories
Padma Awards 2026 : इन दिग्गज हस्तियों को मिलेगा देश का प्रतिष्ठित पद्म सम्मान
Tamil Language Martyrs Day : तमिल भाषा शहीद दिवस CM स्टालिन ने किया श्रद्धांजलि अर्पित
Trump Threat : अमेरिका-ईरान तनाव के बीच खामेनेई ने अपनाया बंकर का रास्ता, भारत को कहा धन्यवाद