Female Naxalite injured बीजापुर, छत्तीसगढ़ | 4 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक चौंकाने वाली और नक्सलियों की असलियत उजागर करने वाली घटना सामने आई है। जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा जंगल में माओवादियों द्वारा लगाया गया इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) उन्हीं पर भारी पड़ गया। इस हादसे में एक महिला नक्सली गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसके साथी उसे मरने के लिए छोड़कर उसके हथियार समेत फरार हो गए।
chhattisgarh weather update: दिन का तापमान लुढ़का, सुबह-शाम की सर्दी ने बढ़ाई कंपकंपी
सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की साजिश बनी खुद के लिए जाल
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा आज सुबह उस वक्त हुआ जब नक्सलियों का एक दस्ता बंदेपारा के जंगलों में किसी नापाक मंसूबे को अंजाम देने के लिए जुटा हुआ था। बताया जा रहा है कि IED प्लांट करते समय तकनीकी चूक हो गई और विस्फोट अचानक हो गया। धमाके में महिला नक्सली गुज्जा सोढ़ी गंभीर रूप से घायल हो गई।
हैरत की बात यह रही कि उसके बाकी साथियों ने मदद करने के बजाय उसका हथियार उठाया और मौके से भाग निकले, जिससे उनकी स्वार्थी और अमानवीय सोच उजागर होती है।



More Stories
अमित बघेल जल्द कर सकते हैं सरेंडर, 7 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश — इंटरव्यू में कहा “न न्याय से भागूंगा, न छत्तीसगढ़ छोड़ूंगा”
Jashpur School Bus Accident : ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे पलटी, बच्चे सुरक्षित
Mohla Area Alert : शेर ने गाय पर किया हमला, वन विभाग ने जारी किया चेतावनी