Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Young man dies in ambulance: धरमजयगढ़ हादसे में नया रहस्य, शवों के साथ गया युवक भी नहीं लौटा ज़िंदा

Young man dies in ambulance रायगढ़, छत्तीसगढ़ | 4 अक्टूबर 2025| धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में दशहरा की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, वहीं मृतकों के साथ एंबुलेंस में मौजूद तीसरे युवक की भी कुछ ही देर बाद संदिग्ध हालातों में लाश मिली। इस रहस्यमयी घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

Nanki Ram Kanwar : कलेक्टर को हटाने की मांग पर अड़े कंवर, सीएम आवास कूच से पहले पुलिस ने किया नजरबंद

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खम्हार गांव निवासी आशीष राठिया और सरोज भोय दशहरा कार्यक्रम देखकर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। रात करीब 1 बजे नकना और खम्हार के बीच उनकी बाइक एक खड़ी टाटा अल्ट्रा ट्रक (CG13 AF 3270) से टकरा गई। हादसे में दोनों युवकों के सिर सड़क से बुरी तरह टकराए, जिससे मौके पर ही गंभीर चोटें आईं।

Gariaband : बिजली संकट गहराया: मानसूनी आफत में जिले के कई इलाकों की बिजली गुल

मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस, लेकिन बढ़ा संदेह

घटना की जानकारी मिलते ही संजीवनी 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान मृतकों का एक करीबी दोस्त नरेश भी एंबुलेंस में सवार था।

लेकिन घटनाक्रम यहीं नहीं रुका—कुछ ही समय बाद नरेश की भी सड़क किनारे लाश मिलने से मामला संदिग्ध हो गया। परिजनों ने इस मौत को “सामान्य दुर्घटना” मानने से इनकार करते हुए मामले में गहरी जांच की मांग की है।

About The Author