Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Betting in electronics shop: ड्रीम 11 बैन के बाद क्रिकेट सट्टा का नया ठिकाना बनी दुकानें

Betting in electronics shop रायपुर, 1 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बार फिर सट्टा कारोबार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नेवरा थाना पुलिस ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में छापा मारकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे दुकानदार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Pahalgam Attack : स्वदेशी और स्वावलंबन: टैरिफ नीति के बीच वैश्विक निर्भरता को मजबूरी न बनने दें


 महिला विश्व कप क्रिकेट पर लगवा रहा था दांव

गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय करमचंदानी (उम्र 43 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नेवरा स्थित गुरु कृपा कॉम्प्लेक्स में ‘यश इलेक्ट्रॉनिक शॉप’ का मालिक है। पुलिस को सूचना मिली थी कि संजय रात 11 बजे तक दुकान खुली रखता है और अंदर सट्टा संचालन कर रहा है।

पुलिस टीम ने दबिश दी तो संजय को डायरी में सट्टा नंबर लिखते हुए पाया गया। उस वक्त वह महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड के मैच पर दांव लगवा रहा था।

CM VishnuDeo Sai : प्रशासन में कसावट का निर्देश: CM साय ने विभागाध्यक्षों से माँगा Roadmap

कानूनी कार्रवाई: जुआ एक्ट की धारा 4A और 7 के तहत केस दर्ज

नेवरा पुलिस ने जुआ अधिनियम की धारा 4A और 7 के तहत संजय करमचंदानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। देर रात उसे थाने लाया गया और आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

About The Author