health minister accident रायपुर | 1 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार, मंत्री की कार एक कार्यक्रम में जाते समय एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि मंत्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी समारोह:PM मोदी RSS पर डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे
घटना रायपुर के बाहरी क्षेत्र में हुई, जब मंत्री के काफिले की कार को एक ट्रक ने अचानक टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए। मंत्री जायसवाल को तुरंत दूसरी गाड़ी में सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
इस हादसे की खास बात यह रही कि उसी दिन मंत्री का जन्मदिन भी था। घटना की खबर फैलते ही समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल बन गया, लेकिन जैसे ही उनके सुरक्षित होने की पुष्टि हुई, सबने राहत की सांस ली।
Bihar Voter List : चुनावी बिगुल से पहले बड़ा फेरबदल: बिहार की मतदाता सूची से 69 लाख नाम ‘आउट’
पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही सामने आ रही है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है।



More Stories
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे के लिए टीम रायपुर पहुंची, कोहली को देखकर फैन हुई भावुक; आज शाम दोनों टीमें करेंगी प्रैक्टिस
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में