Conspiracy failed in temple रतनपुर, छत्तीसगढ़ | 1 अक्टूबर 2025: शारदीय नवरात्र के अवसर पर रतनपुर स्थित माँ महामायादेवी मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, लेकिन प्रशासन की सतर्कता के चलते एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई। पुलिस ने मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में गश्त के दौरान करीब 1000 से अधिक संदिग्ध वस्तुएं — चूड़ा, पंच, चाकू और कैंची जब्त की हैं। इसके साथ ही दो असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जो भीड़ में अव्यवस्था फैलाने की फिराक में थे।
dead farmer financial assistance: प्रोजेक्ट राहत के तहत किसान के परिवार को 4 लाख की सहायता स्वीकृत
बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सप्तमी के दिन श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए पैदल गश्त, मोबाइल पेट्रोलिंग दल और ड्रोन निगरानी जैसे विशेष इंतज़ाम किए गए। एसएसपी स्वयं रात 3 बजे तक मैदान में रहकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे।
मंदिर तक पहुँचने वाले सभी मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए थे। भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पूरे नवरात्र भर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट संयुक्त रूप से निगरानी कर रहे हैं।



More Stories
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे के लिए टीम रायपुर पहुंची, कोहली को देखकर फैन हुई भावुक; आज शाम दोनों टीमें करेंगी प्रैक्टिस
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में