दुबई/रायपुर: एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद शुरू हुआ ट्रॉफी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई (BCCI) से अपनी ‘अनुचित’ हरकत के लिए माफी तो मांग ली है, लेकिन उन्होंने अभी भी ट्रॉफी और मेडल्स भारत को लौटाने से साफ इनकार कर दिया है।
ACC की बैठक में तीखी बहस
दुबई में हुई एसीसी की अहम बैठक में यह मुद्दा छाया रहा। सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई के प्रतिनिधियों ने नकवी के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया।
- नकवी ने मांगी माफी: रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन नकवी ने बैठक में माना कि फाइनल के बाद जो कुछ हुआ, वह “नहीं होना चाहिए था।” उन्होंने इसे एक गलतफहमी करार देते हुए बीसीसीआई से माफी मांगी।
- ट्रॉफी लौटाने से इनकार: माफी मांगने के बावजूद, नकवी अपने रुख पर अड़े रहे। उन्होंने ट्रॉफी और मेडल्स भारत को तुरंत सौंपने से इनकार कर दिया।
- नई शर्त: नकवी ने यह शर्त रख दी है कि भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को व्यक्तिगत रूप से दुबई स्थित एसीसी कार्यालय आकर ट्रॉफी प्राप्त करनी होगी।
BCCI का कड़ा जवाब
नकवी की इस शर्त पर बीसीसीआई ने कड़ा ऐतराज जताया है।
- बीसीसीआई प्रतिनिधि ने पलटवार करते हुए कहा, “जब आप उनके (सूर्यकुमार) सामने मंच पर थे, तब उन्होंने आपसे ट्रॉफी नहीं ली। अब आपको क्या लगता है कि वह खुद चलकर ट्रॉफी लेने आएंगे?”
- बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि एशिया कप ट्रॉफी किसी व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं है, बल्कि एसीसी ट्रॉफी है और यह विजेता टीम को सौंपी जानी चाहिए।
क्या था पूरा विवाद?
गौरतलब है कि एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। भारतीय टीम ने राजनीतिक कारणों से पीसीबी चेयरमैन और पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी और मेडल्स लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद, नकवी कथित तौर पर पुरस्कार वितरण समारोह के मंच से ट्रॉफी और मेडल्स लेकर चले गए थे, जिससे मैदान पर अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई थी।
बीसीसीआई ने इस मामले को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में उठाने की तैयारी कर ली है।
More Stories
भारत में बच्चों के जन्म की संख्या में गिरावट, 2023 में सिर्फ 2.52 करोड़ जन्म
Trump’s statement at the Gaza Peace Summit : “भारत और पाकिस्तान अब मिलजुलकर रहेंगे”
Haryana IPS Y Puran Kumar commits suicide : पोस्टमॉर्टम तक जांच रुकी, सवालों का उठता सैलाब