Bijapur hawkers abducted बीजापुर, छत्तीसगढ़ | 30 सितम्बर 2025| बस्तर संभाग के बीजापुर जिले से एक और चिंताजनक खबर सामने आई है, जहां तीन फेरीवाले जो गांव-गांव घूमकर कपड़े, कंबल और तिरपाल बेचते थे, बीते डेढ़ महीने से रहस्यमय ढंग से लापता हैं। इनकी आखिरी लोकेशन जिले के दूरस्थ और नक्सल प्रभावित इलाके में बताई जा रही है, जिससे इनके अपहरण की आशंका जताई जा रही है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि फेरीवालों को नक्सलियों ने “संदेह” के आधार पर अगवा कर लिया हो सकता है। हालांकि, प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, जिससे परिवारवालों की चिंता और बढ़ गई है।
स्थानीय प्रशासन पर सवाल
पीड़ितों के परिवारों का कहना है कि उन्होंने थाने और जिला प्रशासन से कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का भी कहना है कि अक्सर इस तरह की घटनाएं होती हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस “जांच जारी है” कहकर मामलों को टाल देती है।
Masti Franchise : ‘मस्ती 4’ से पहले तीनों दोस्तों (रितेश, विवेक, आफताब) ने बताई दिल की बात



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR