Saddu Unidentified Corpse 29 सितम्बर 2025 | रायपुर। राजधानी रायपुर के सड्डू इलाके में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब शीतला तालाब में एक अज्ञात शव तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि शव कई घंटे पुराना हो सकता है, लेकिन मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल शव को मेकाहारा अस्पताल की शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान किया जा रहा है।
घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग इस रहस्यमय मौत को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है – आत्महत्या, दुर्घटना या कोई आपराधिक साजिश।
More Stories
ASI Shot Himself : कहा- करप्शन केस से बदनामी का डर
Bihar Elections 2025 : बीजेपी ने जारी की पहली सूची, 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित
भारत में बच्चों के जन्म की संख्या में गिरावट, 2023 में सिर्फ 2.52 करोड़ जन्म