Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Saddu Unidentified Corpse: तालाब में तैरता मिला शव, रायपुर पुलिस के सामने गुत्थी सुलझाने की चुनौती

Saddu Unidentified Corpse 29 सितम्बर 2025 | रायपुर। राजधानी रायपुर के सड्डू इलाके में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब शीतला तालाब में एक अज्ञात शव तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला।

CRPF jawans celebrated: एशिया कप चैंपियन बना भारत, सुकमा में CRPF के जवानों ने देशभक्ति गीतों पर किया उत्सव

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि शव कई घंटे पुराना हो सकता है, लेकिन मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल शव को मेकाहारा अस्पताल की शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान किया जा रहा है।

BREAKING :ब्रेकिंग: नहर में कार गिरने से मचा हड़कंप, स्थानीय लोगों और पुलिस ने चलाया त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग इस रहस्यमय मौत को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है – आत्महत्या, दुर्घटना या कोई आपराधिक साजिश।

About The Author