चंडीगढ़। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आइएसआइ पंजाब को अशांत करने की साजिश में जुटे हैं। इसके लिए पाकिस्तान की ओर से हथियार और हेरोइन भारतीय सीमा में भेजने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। इन गतिविधियों को अंजाम देने के लिए विदेश में बैठे आतंकियों और गैंगस्टरों की मदद ली जा रही है।
पाकिस्तान की इस साजिश को नाकाम बनाने के लिए बीएसएफ और पंजाब पुलिस संयुक्त अभियान चला रही है। सीमा क्षेत्रों में निगरानी को मजबूत किया गया है और तस्करी के नेटवर्क पर लगातार कार्रवाई जारी है।
बताया जा रहा है कि सीमा पर तैनात एंटी-ड्रोन सिस्टम हथियारों की तस्करी रोकने में काफी कारगर साबित हुआ है। हाल ही में कई ड्रोन मार गिराए गए और बड़ी मात्रा में हथियार व नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है और पंजाब को अस्थिर करने की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।



More Stories
Avimukteshwarananda : अविमुक्तेश्वरानंद का तीखा हमला डिप्टी सीएम केशव मौर्य को रोके जाने का आरोप
Gold Rate Today : गणतंत्र दिवस पर सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, चांदी ₹3.34 लाख के पार; जानें प्रमुख शहरों के रेट
Republic Day 2026 : कर्तव्य पथ पर ‘वंदे मातरम’ की गूंज, 77वें गणतंत्र दिवस पर दिखा भारत का पराक्रम, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र