Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Mukundpur Flyover Accident : बाप-बेटे और 10 साल के पोते को तेज रफ्तार कार ने कुचला; परिवार में मचा कोहराम

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के आउटर रिंग रोड स्थित मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर रविवार देर रात एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में 60 वर्षीय बुजुर्ग, उनका बेटा और 10 वर्षीय पोता शामिल हैं। यह घटना हिट एंड रन की बताई जा रही है, जिसके बाद गोंडा स्थित पीड़ित परिवार में मातम छा गया है।

Elvish Yadav : एल्विश की वापसी: गाड़ी रोककर ‘जय श्री राम’ के नारे, बिग बॉस विनर का शो रद्द होने पर मची भगदड़

तेज रफ्तार कारों ने कुचला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात करीब 12:05 बजे मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर यह भीषण दुर्घटना हुई। 60 वर्षीय मोहम्मद शाहिद, 25 वर्षीय उनके बेटे मोहम्मद फैज और 10 वर्षीय पोता (नाती) बाइक पर सवार होकर द्वारका से गोंडा स्थित अपने घर लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, दो तेज रफ्तार कारों ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मारी। टक्कर लगने से तीनों सड़क पर गिर गए। इसके बाद पीछे से आ रही दूसरी कार तीनों को कुचलती हुई मौके से फरार हो गई।

हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एक ही परिवार के तीन चिराग बुझे

हादसे में मोहम्मद शाहिद, उनके बेटे मोहम्मद फैज और पोते की मौत से गोंडा स्थित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक ही घर के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

About The Author