Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

PM Narendra Modi : करूर हादसे के बाद केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, मृतकों के परिजनों को मिलेगी सहायता राशि

दिल्ली। तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता-राजनेता विजय (थलापति विजय) की राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुखद भगदड़ की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

Attack on suspicion of friendship with sister : कॉलेज छात्र को बहन से दोस्ती के शक में भाई ने सरेआम पीटा

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने रविवार को घोषणा की कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजन को ₹2 लाख की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं, भगदड़ में घायल हुए लोगों को ₹50,000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, “तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”

अन्य राहत उपाय:

प्रधानमंत्री की यह घोषणा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और टीवीके प्रमुख विजय द्वारा घोषित मुआवजे के अतिरिक्त है, जिससे पीड़ितों के लिए कुल राहत राशि बढ़ गई है।

  • राज्य सरकार: मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मृतकों के परिजनों के लिए ₹10 लाख और घायलों के लिए ₹1 लाख की सहायता राशि की घोषणा की है। साथ ही, घटना की विस्तृत जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन भी किया गया है।
  • विजय (TVK): अभिनेता-नेता विजय ने भी मृतकों के परिवारों को ₹20 लाख और घायलों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

करूर के वेलुसामीपुरम में शनिवार को विजय की रैली में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी, जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक लोग घायल हो गए।

About The Author