मझगंवा। मझगंवा इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब दुबटिया–मझगंवा मार्ग पर एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। शव मिलने की खबर तेजी से पूरे क्षेत्र में फैल गई, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, इंटरनेट सेवाएं रविवार तक बंद हो सकती हैं
स्थानीय निवासियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मझगंवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
मृतक की पहचान दरमोहली निवासी लक्ष्मण सिंह गोंड के रूप में हुई है। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हत्या या दुर्घटना? जांच जारी
युवक का शव सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि यह हत्या का मामला है या फिर कोई सड़क दुर्घटना। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि घटना की गुत्थी सुलझाई जा सके।
More Stories
Attack On Journalist: भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर पत्रकार पर हमला, आरोपी ने फावड़े से किया वार
Sonu Dada Surrender: 1.5 करोड़ का इनामी नक्सली सोनू दादा सरेंडर, 60 साथियों ने भी हथियार डाले
Bijapur Naxalites Surrender :पूनम सत्यम हत्या मामले में भूपति पर आरोप ,आत्मसमर्पण के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस और सीआरपीएफ की निगरानी में होगी