Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Katghora firing incident : कासनिया गोलीकांड में प्रेम प्रसंग का एंगल आया सामने, आरोपी शक्ति सिंह गिरफ्तार

Katghora firing incident कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम कासनिया में हुए सनसनीखेज फायरिंग कांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी शक्ति सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले घटना में शामिल उत्तर प्रदेश के शूटर दुर्गेश पांडे और कोरबा के दो स्थानीय युवक – आशीष जांगड़े और हर्ष सिंह को भी पकड़ा जा चुका है। अब तक इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Rescue of a youth trapped in the river : महानदी पुल के नीचे फंसा युवक, SDRF और पुलिस बचाव में जुटी

क्या है पूरा मामला?

यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है। ग्राम कासनिया निवासी व्यवसायी सिकंदर मेमन अपने परिवार के साथ घर में थे, जब रात करीब 9:45 बजे गोलियों की आवाज से क्षेत्र दहल उठा।

परिवार को लगा कि कोई चीज फटी है, लेकिन जैसे ही वे बाहर निकले, सामने बाइक सवार युवक ने दूसरी बार गोली चलाई। एक गोली दुकान के शटर पर जबकि दूसरी मुख्य द्वार से टकराई।

Mowa Adarsh ​​School Hungama : मोवा आदर्श विद्यालय में कलावा और तिलक विवाद, अभिभावकों का हंगामा जारी

घबराकर परिवार के सदस्य तुरंत घर के भीतर भागे और आरोपी फरार हो गया।

About The Author