Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Love affair murder : प्रेमी के साथ भागी, फिर साजिश रचकर कर दी हत्या लवली समेत 5 गिरफ्तार

love affair murder  महासमुंद, 26 सितंबर 2025: घोड़ारी तालाब में पिछले साल मिला युवक का शव जिस केस में अब तक सिर्फ सवाल थे, उसमें अब सच सामने आ गया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में प्रेमिका लवली सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटना की शुरुआत 29 सितंबर 2024 को हुई थी, जब एक अज्ञात युवक का शव महासमुंद के घोड़ारी तालाब में मिला था। पहचान न होने के कारण केस अधर में लटका रहा। इस दौरान रायपुर के खम्हारडीह थाना में दर्ज एक गुमशुदगी की रिपोर्ट से मामले को नया मोड़ मिला।

Patna : PM मोदी ने पटना से की योजना की शुरुआत, बोले- ‘नारी शक्ति देश की ताकत है’

जांच के दौरान पता चला कि शव आकाश सिंह का था, जिसकी गुमशुदगी रायपुर में दर्ज थी। इसके बाद पुलिस ने आकाश के मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाले, जिससे लवली नाम की युवती तक पहुंच मिली।

प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह

पुलिस द्वारा लवली को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। लवली पहले से अभिनव सिंह नामक युवक के साथ रिलेशनशिप में थी, लेकिन बाद में आकाश से उसका प्रेम संबंध बन गया। जब आकाश लवली को अपने साथ भगा ले गया, तो अभिनव और उसके परिवार ने इसे अपनी इज्जत का मामला बना लिया।

Ghaziabad :अगवा करने की कोशिश का विरोध किया तो झोंकी आंखों में मिर्च पाउडर

लवली ने पुलिस को बताया कि अभिनव सिंह, उसके पिता अभिलाख सिंह, भाई गौरव, और दोस्त वीरू ने मिलकर आकाश की हत्या की योजना बनाई। वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने शव को तालाब में फेंक दिया ताकि कोई सुराग न मिले।

About The Author