Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Maoist couple arrested : रायपुर में माओवादी संगठन की साजिश नाकाम, पति-पत्नी गिरफ्तार

Maoist couple arrested रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर में नक्सल विरोधी दस्ते (DVCM) और स्थानीय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। माओवादी संगठन से जुड़े एक सक्रिय दंपति को गिरफ्तार किया गया है, जो फर्जी पहचान पत्र के सहारे शहर में रह रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जग्गू और कमला के रूप में हुई है।

प्रोडक्शन वारंट जारी: EOW ने चैतन्य बघेल को किया गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी फर्जी आधार कार्ड के जरिए पहचान छिपाकर रायपुर में किराए पर रह रहे थे। जांच में खुलासा हुआ है कि ये दंपति माओवादी संगठन से सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे, और गुप्त गतिविधियों में शामिल थे।

DVCM टीम द्वारा की जा रही पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से माओवादी नेटवर्क की शहरी स्लीपर सेल को लेकर और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

CM विष्णु साय का दावा – GST 2.0 से बढ़ेगी पारदर्शिता और सहूलियत

फिलहाल दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ और छानबीन की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां राजधानी में माओवादियों की उपस्थिति और उनकी संभावित योजनाओं को लेकर अलर्ट मोड में हैं।

About The Author