रायपुर। कोयला घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू (EOW) ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जयचंद कोसले को गिरफ्तार किया है। आरोपी सौम्या चौरसिया का निज सचिव रहकर अवैध कोयला परिवहन और घोटाले से लगभग 50 लाख रुपए कमाने का आरोप है।
Russia said: न्यू स्टार्ट संधि का पालन एक साल और करेंगे, खत्म होने पर वैश्विक स्थिरता को खतरा
ईओडब्ल्यू की टीम ने रविवार सुबह जयचंद के रायपुर और अकलतरा स्थित घरों पर दबिश दी। देर रात तक कार्रवाई जारी रही। जांच में पता चला कि अवैध कोयला परिवहन से होने वाली रकम जयचंद के माध्यम से सौम्या चौरसिया तक पहुंचती थी। जयचंद ने इस कारोबार से खुद भी 10 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है और रायपुर के सेजबहार कॉलोनी में आलीशान मकान तथा अकलतरा के अंबेडकर चौक पर पैतृक घर सहित करोड़ों की संपत्ति बनाई।
ईओडब्ल्यू ने आरोपी जयचंद को विशेष अदालत में पेश किया और 14 दिन की पुलिस रिमांड का आवेदन किया गया है। जांच एजेंसी लंबे समय से जयचंद पर नजर रख रही थी। इससे पहले आरोपी से ईडी (Enforcement Directorate) द्वारा कई बार पूछताछ भी की जा चुकी है।



More Stories
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को, कई अहम फैसलों पर हो सकती है चर्चा
Jashpur robbery case : 13 लाख रुपये की लूट का मामला, जशपुर में ट्रक चालक दावा, पुलिस जांच में जुटी
Korba Crime News : कोरबा में चरित्र शंका पर शराबी पति का खूनी हमला, पत्नी और बेटी गंभीर, आरोपी फरार