Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Trump and Musk meeting:लंबे समय बाद एक मंच पर दिखे ट्रंप और एलन मस्क, मुलाकात में दिखी पुरानी तल्खियों की नरमी

नई दिल्ली।अमेरिका की राजनीति और टेक्नोलॉजी जगत की दो सबसे चर्चित हस्तियां—पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क—लंबे अंतराल के बाद पहली बार एक मंच पर नजर आए। यह मौका था कंजरवेटिव एक्टिविस्ट चार्ली कर्क की मेमोरियल सर्विस का, जो एरिजोना के ग्लेनडेल स्थित स्टेट फार्म एरेना में आयोजित हुई।

National Address: पीएम मोदी आज शाम देंगे अहम जानकारी, जीएसटी सुधार मुख्य मुद्दा

यह मुलाकात इसलिए भी खास रही क्योंकि दोनों के बीच पिछले साल सार्वजनिक रूप से खटास देखने को मिली थी। लेकिन रविवार को हुए इस कार्यक्रम में दोनों नेताओं के हावभाव और बातचीत ने संकेत दिया कि तनाव अब कम हो रहा है, और रिश्ते फिर से सामान्य होने की ओर बढ़ रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका खारिज, बढ़ी मुश्किलें

क्या बात हुई ट्रंप और मस्क के बीच?

कार्यक्रम के दौरान मौजूद एक लिप-रीडर (होठों की हरकत पढ़ने वाले विशेषज्ञ) के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क से हाथ मिलाते हुए कहा:

“कैसे हो? सुना है तुम मुझसे बात करना चाहते थे। चलो देखते हैं कि दोबारा साथ कैसे काम कर सकते हैं।”

इस पर मस्क ने सिर हिलाकर सहमति जताई, और ट्रंप ने उनके कंधे पर हाथ रखते हुए कहा:

“मैंने तुम्हें मिस किया।”

क्या फिर साथ दिख सकते हैं ट्रंप और मस्क?

इस छोटी सी लेकिन प्रतीकात्मक बातचीत ने अटकलों को जन्म दे दिया है कि क्या ट्रंप और मस्क फिर से किसी रणनीतिक मोर्चे पर एक साथ आ सकते हैं—चाहे वो 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव हों या टेक्नोलॉजी व उद्यम से जुड़े मुद्दे।

विशेषज्ञों का मानना है कि जहां ट्रंप को टेक्नोलॉजी सेक्टर में प्रभावशाली चेहरों की जरूरत है, वहीं मस्क को राजनीतिक स्थिरता और समर्थन चाहिए, खासकर स्पेसएक्स, टेस्ला और X (पूर्व में ट्विटर) जैसे प्लेटफॉर्म्स को लेकर उठने वाले सवालों में।

सार्वजनिक मंच पर सधी हुई बॉडी लैंग्वेज

इस मुलाकात के दौरान दोनों की बॉडी लैंग्वेज सकारात्मक दिखी। पहले की तल्खी की जगह अब एक सौहार्दपूर्ण माहौल नजर आया। हालांकि, इस मुलाकात को लेकर अभी तक न तो ट्रंप की टीम और न ही एलन मस्क की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है

About The Author