नई दिल्ली/दुबई। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हमेशा ही दर्शकों के लिए रोमांचक रहती है। 21 सितंबर की शाम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया यह मैच भी उसी रोमांच और थोड़ी नोकझोंक के लिए यादगार बन गया।
अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच बहस
माहौल तब गर्मा गया जब भारतीय पारी के 5वें ओवर के दौरान अभिषेक शर्मा और पाकिस्तान के हारिस रऊफ के बीच बहस छिड़ गई। विवाद इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव के लिए अंपायर गाजी सोहेल को मैदान में आना पड़ा।
शुभमन गिल का समर्थन
अभिषेक शर्मा ने इस बहसबाजी में अकेले नहीं किया सामना। भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने भी इसमें हिस्सा लिया और हारिस रऊफ को कुछ कहा। गौरतलब है कि हारिस रऊफ पहले ही गिल से शाहीन अफरीदी के साथ उलझ चुके थे।
मैच का रोमांच
खेल के दौरान यह तनाव का क्षण कुछ ही देर में शांत हुआ, लेकिन दर्शकों ने इसे काफी चर्चा का विषय बनाया। खेल प्रेमी और सोशल मीडिया पर इस बहसबाजी की वीडियो क्लिप खूब वायरल हुई।
विशेष टिप्पणी
विशेषज्ञों का कहना है कि भारत-पाकिस्तान जैसे प्रतिद्वंद्वी मैचों में भावनाएं अक्सर उभरती हैं। खिलाड़ियों को मैदान पर अनुशासन बनाए रखना चाहिए, लेकिन कभी-कभी खेल की गर्मी में थोड़ी नोकझोंक होना भी आम बात है।
More Stories
Team India Clean Sweep : दिल्ली टेस्ट में हासिल हुई 2-0 की क्लीन स्वीप
Lahore Test : बाबर आजम की नाकामी पर रमीज राजा ने किया कमेंट, माइक ऑन होने से हुआ बवाल
India : ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया