Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

PM Modi's Address

PM Modi's Address

PM Modi’s Address: 22 सितंबर से लागू होंगे नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (20 सितंबर) को राष्ट्र के नाम संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और कहा कि नवरात्रि का यह शुभ अवसर आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा।

सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका खारिज, बढ़ी मुश्किलें

पीएम मोदी ने घोषणा की कि 22 सितंबर, नवरात्रि के प्रथम दिवस से सूर्योदय के साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म लागू हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन सुधारों का उद्देश्य टैक्स प्रणाली को और पारदर्शी, सरल और जनहितैषी बनाना है।

सरकार का दावा है कि जीएसटी के नए स्वरूप से कारोबारियों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से व्यापारिक माहौल सुधरेगा, निवेश बढ़ेगा और आम जनता को कई वस्तुओं पर टैक्स राहत मिल सकती है।

About The Author