Coal Scam : रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब और अवैध कोल लेवी (कोयला वसूली) घोटाले की जांच कर रही राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। EOW ने छत्तीसगढ़ के कई ठिकानों के साथ-साथ झारखंड और बिहार में भी तलाशी अभियान चलाया।
CG में खेल आयोजन पर त्रासदी, करंट दौड़ने से तीन की मौत, तीन घायल
इस व्यापक सर्च ऑपरेशन के दौरान, ईओडब्ल्यू की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संपत्तियों से जुड़े कागजात और बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की है। यह कार्रवाई इन दोनों बड़े घोटालों की तह तक जाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी मिली खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी। जब्त किए गए दस्तावेजों और उपकरणों से इन घोटालों में शामिल प्रमुख लोगों और उनके संबंधों का खुलासा होने की उम्मीद है। ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई से उन लोगों में हड़कंप मच गया है, जो इन अवैध गतिविधियों में शामिल थे। जांच एजेंसियां अब जब्त किए गए सबूतों का विश्लेषण कर रही हैं, जिसके बाद और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।
More Stories
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत
Smartphone Theft: 10 लाख के स्मार्टफोन पर हाथ साफ, चोरों ने तोड़ी दुकान की दीवार