रायपुर/दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नवरात्रि के शुभारंभ पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और बताया कि 22 सितंबर से नवरात्रि का प्रथम दिवस है। इसी दिन से सरकार नया नेक्स्ट जेनेरेशन जीएसटी (GST 2.0) लागू करने जा रही है।
नियमों की उड़ रही थीं धज्जियाँ, पुलिस ने 18 से ज्यादा संस्थानों पर कसा शिकंजा
पीएम मोदी ने कहा कि यह केवल त्योहारों का समय नहीं, बल्कि भारत की आर्थिक प्रगति और कर प्रणाली में सुधार का भी एक नया अध्याय है। जीएसटी 2.0 सुधारों के तहत टैक्स दरों में कटौती और सिस्टम को और आसान बनाने की दिशा में कदम उठाए गए हैं।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर को देश की अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे व्यापारियों को राहत मिलेगी और आम उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि जीएसटी 2.0 के लागू होने से टैक्स कलेक्शन पारदर्शी होगा और निवेश का माहौल मजबूत होगा।



More Stories
Jashpur School Bus Accident : ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे पलटी, बच्चे सुरक्षित
Mohla Area Alert : शेर ने गाय पर किया हमला, वन विभाग ने जारी किया चेतावनी
IND vs SA ODI : स्टेडियम के आसपास कड़ी सुरक्षा, कई प्रतिबंध लागू