रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित कोयला घोटाला और शराब घोटाला मामलों की जांच तेज हो गई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की संयुक्त टीमों ने आज सुबह से ही कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
कोयला घोटाले की जांच में रायपुर और अकलतरा में दबिश दी गई है। वहीं, शराब घोटाले से जुड़े मामले में रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिले में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी है। रायपुर में करीब चार स्थानों पर टीमों ने दबिश दी है।
JCB Accident : नहर में समाई जेसीबी: चालक और साथी की तलाश में घंटों से चल रहा रेस्क्यू
सूत्रों के मुताबिक, रायपुर के देवनगरी स्थित शराब कारोबारी के घर पर भी छापामारी की गई, जहां दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। इसके अलावा बिलासपुर और दुर्ग में भी टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी है।
अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई के दौरान मिले दस्तावेजों और सबूतों की जांच के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया तय की जाएगी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इन दोनों घोटालों से जुड़े और बड़े खुलासे हो सकते हैं।



More Stories
CG CRIME NEWS : दो गुटों के विवाद ने लिया सांप्रदायिक रंग, हाईवे जाम, इलाके में तनाव
Amit Shah Visit Chhattisgarh : 13 दिसंबर को अमित शाह और 22 दिसंबर को जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ आगमन, राज्य में हलचल तेज
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला