रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आईएएस अधिकारी खुद अपनी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस और संबंधित एजेंसियां उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही हैं। यह मामला प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी और न्याय प्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है।
Encounter at Doda-Udhampur border: जवान शहीद, आतंकियों की तलाश जारी
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बार-बार अदालत पहुंचकर खुद को कानून के हवाले करना चाह रहे हैं। उनका कहना है कि “मैं दोषी हूं, मुझे गिरफ्तार कर लो”, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने से कतरा रही है। अधिकारी ने कहा कि वह अपने ऊपर लगे आरोपों का सामना करना चाहते हैं और इसके लिए जेल जाने को भी तैयार हैं।
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अधिकारी पर कौन-कौन से आरोप हैं और उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है। अधिकारी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण की अर्जी भी दी है, लेकिन प्रक्रिया कहीं न कहीं अटकी हुई नजर आ रही है।
इस मामले पर राज्य की राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि “जब एक आईएएस अफसर खुद गिरफ्तारी चाहता है और फिर भी उसे नहीं पकड़ा जा रहा, तो यह सिस्टम की नाकामी नहीं तो और क्या है?”



More Stories
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे के लिए टीम रायपुर पहुंची, कोहली को देखकर फैन हुई भावुक; आज शाम दोनों टीमें करेंगी प्रैक्टिस
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में