नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने एक बार फिर विवादित बयान देकर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। शुक्रवार को इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान गया। मुझे वहां घर जैसा महसूस हुआ।”
बस स्टैंड में बड़ा हादसा : “विधायक” लिखी कार ने दो बाइक सवार और एक राहगीर को कुचला, वाहन जब्त
पित्रोदा यहीं नहीं रुके। उन्होंने नेपाल और बांग्लादेश की भी तारीफ की और कहा, “मैं बांग्लादेश गया, नेपाल गया, वहां भी मुझे घर जैसा अनुभव हुआ। मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं विदेशी धरती पर हूं। वे हमारे जैसे दिखते हैं, हमारी तरह बात करते हैं, उन्हें हमारे गाने पसंद हैं और हमारा खाना भी एक जैसा है।”
पित्रोदा ने कहा कि दक्षिण एशिया के देशों को शांति और सौहार्द के साथ रहने की जरूरत है। हालांकि उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में विवाद शुरू हो गया है और विरोधियों ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है।
More Stories
Jaisalmer Bus Accident : 20 जले शवों की पहचान डीएनए सैंपलिंग से होगी
Massive fire in bus in Rajasthan : यात्रियों ने बचने के लिए कूदकर निकाला रास्ता
ASI Shot Himself : कहा- करप्शन केस से बदनामी का डर