रायपुर, 18 सितंबर 2025:राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सुधार लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बड़ा कदम उठाया है। बुधवार देर शाम जारी किए गए आदेश में 6 थाना प्रभारियों (TI) का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया गया है।
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द, मंच पर सिर्फ एक कुर्सी से बढ़ी हलचल
एसएसपी ने यह निर्णय विभागीय आवश्यकताओं, कार्य निष्पादन और आंतरिक प्रशासनिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए लिया है। स्थानांतरित किए गए थाना प्रभारियों को नई जगह पर जल्द से जल्द कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
तबादले किए गए थाना प्रभारियों के नाम व नई पदस्थापना:
-
टीआई अजय वर्मा – कोतवाली से सिविल लाइन
-
टीआई मनीष यादव – सिविल लाइन से मंदिर हसौद
-
टीआई रितेश मिश्रा – मंदिर हसौद से टिकरापारा
-
टीआई राजेश पटेल – टिकरापारा से डीडी नगर
-
टीआई विनोद साहू – डीडी नगर से आजाद चौक
-
टीआई संजय दुबे – आजाद चौक से कोतवाली
विभागीय सूत्रों की मानें तो…
इस फेरबदल के पीछे हालिया घटनाओं, अपराध नियंत्रण, और कुछ थाना क्षेत्रों में मिली शिकायतों को भी अहम कारण माना जा रहा है। साथ ही त्योहारों के मद्देनज़र शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाए जाने की दिशा में यह एक रणनीतिक कदम बताया जा रहा है।
SSP का बयान:
“प्रत्येक थाना प्रभारी को निष्पक्ष, संवेदनशील और जवाबदेह होकर कार्य करना चाहिए। आम नागरिकों को न्याय और सुरक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है।”
More Stories
Raipur Police Commissioner System :अपराध नियंत्रण में सुधार के लिए पुलिस प्रशासन करेगा तेज कदम
Chaitanya Baghel Remanded: शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की रिमांड 29 अक्टूबर तक बढ़ी, दिवाली जेल में तय
Prime Minister’s Public Health Scheme: आयुष्मान भारत योजना में छत्तीसगढ़ ने मारी बाज़ी, देश में नंबर-1 बना राज्य