Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Raipur-Rajim MEMU train : रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन सेवा का शुभारंभ, यात्रियों को मिलेगा सुगम और किफायती विकल्प

Raipur-Rajim MEMU train रायपुर। राजधानी रायपुर से राजिम जाने वाले यात्रियों के लिए अब नई रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू कर दी गई है। इस सेवा का आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुभारंभ किया। लंबे समय से यात्रियों द्वारा इस रूट पर मेमू ट्रेन की सुविधा की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है।

price change : 22 सितंबर से लागू होगी नई GST दरें, जानें क्या LPG सिलेंडर सस्ता होगा या महंगा

यात्रियों को मिलेगा फायदा


नई मेमू पैसेंजर ट्रेन सेवा से यात्रियों को सुगम, सुलभ और किफायती यात्रा का विकल्प मिलेगा। ग्रामीण अंचलों से राजधानी रायपुर का आवागमन अधिक सुविधाजनक बनेगा। विशेष रूप से विद्यार्थी, नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग के लिए यह ट्रेन उपयोगी साबित होगी। साथ ही रायपुर से राजिम तक सीधी रेल पहुंच होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

ट्रेन विस्तार और सुविधाएं


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल की जानकारी के अनुसार, रायपुर-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन अब राजिम तक विस्तार किया गया है। 19 सितंबर 2025 से नियमित समय-सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 68766/68767 रायपुर और राजिम दोनों छोर से प्रतिदिन संचालित होगी।

About The Author