खैरागढ़: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में खराब सड़कों को लेकर जनता का गुस्सा अब नए-नए तरीकों से सामने आ रहा है। एक स्थानीय युवक दिनेश साहू ने अपना विरोध जताने का ऐसा अनोखा तरीका अपनाया, जिसने न केवल प्रशासन बल्कि जनप्रतिनिधियों को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। युवक ने सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों को माला पहनाई, अगरबत्ती जलाई और नारियल चढ़ाकर उनकी बकायदा जसगीत गाते हुए पूजा की।
असम में अफसर के घर से 92 लाख कैश और 2 करोड़ के जेवर जब्त, CM ने दिए जांच के आदेश
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की सड़कों की हालत पिछले कई महीनों से बेहद खराब है। लगातार हो रही बारिश ने इन सड़कों को और भी बदहाल कर दिया है। सड़कों पर बने गहरे गड्ढे आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं, जिससे लोग बेहद परेशान हैं। कई बार प्रशासन और नेताओं से शिकायत करने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो दिनेश साहू ने यह प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया।
दिनेश साहू ने सड़क पर बने एक विशाल गड्ढे के पास पहुंचकर पहले उसकी साफ-सफाई की। इसके बाद उन्होंने किसी धार्मिक अनुष्ठान की तरह गड्ढे को माला पहनाई, अगरबत्ती जलाई और श्रद्धापूर्वक नारियल भी फोड़ा। इतना ही नहीं, उन्होंने जसगीत गाते हुए सड़क की पूजा की, जो छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति का हिस्सा है। इस अनोखे विरोध प्रदर्शन को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए।
दिनेश साहू ने कहा कि जब हमारी सुनवाई नहीं हो रही है, तो हमने सोचा कि क्यों न इन गड्ढों को ही भगवान मानकर इनकी पूजा की जाए। शायद इस तरह से प्रशासन और नेताओं की आंखें खुलें और उन्हें जनता की परेशानी दिखे। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़कें इतनी खराब हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वाहनों की आवाजाही में भी लगातार दिक्कत आ रही है और हादसे बढ़ गए हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब खैरागढ़ में खराब सड़कों के खिलाफ इस तरह का विरोध प्रदर्शन हुआ है। इससे पहले भी ग्रामीणों ने सड़कों पर धान का रोपा लगाकर और चक्काजाम करके अपना गुस्सा जाहिर किया है। दिनेश साहू का यह अनोखा विरोध सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनके इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं।



More Stories
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे के लिए टीम रायपुर पहुंची, कोहली को देखकर फैन हुई भावुक; आज शाम दोनों टीमें करेंगी प्रैक्टिस
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में