रायपुर, 15 सितम्बर – उत्तर प्रदेश के वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के कांकेर और राजनांदगांव जिलों के चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही छत्तीसगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला ODI सीरीज: हरमनप्रीत कौर ने पूरे किए 150 मैच, बनीं तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर हुई बस दुर्घटना में कांकेर और राजनांदगांव जिले के चार श्रद्धालुओं के असमय निधन व छह के गंभीर रूप से घायल होने का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं का दल धार्मिक यात्रा पर था और बस वाराणसी से लौटते समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रशासन की ओर से हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, वहीं राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया गया है।



More Stories
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे के लिए टीम रायपुर पहुंची, कोहली को देखकर फैन हुई भावुक; आज शाम दोनों टीमें करेंगी प्रैक्टिस
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में